रणवीर सिंह जो की खुद को बॉलीवुड के सबसे ज़्यादा कमाऊ और टिकाऊ सितारों में से एक साबित कर चुके हैं जल्द ही हमें बॉलीवुड की सबसे बड़े फिल्म फ्रैंचाइज़ी धूम की अगली फिल्म में नज़र आ सकते हैं| जी हाँ, बॉलीवुड के गलियारों से आ रही हालिया ख़बरों की मानी जाए तो धूम के निर्माता ७ साल के बाद अब इस फ्रैंचाइज़ी को आगे बढाने के बारे में सोच रहे हैं मुख्य अभिनेता के तौर पर फिल्म में रणवीर को कास्ट किये जाने पर ज़ोरों से विचार चल रहा है|
खबर के अनुसार रणवीर सिंह के साथ फिल्म में एक और अभिनेता लीड किरदार में नज़र आएगा जिसकी तलाश फिलहाल जारी है और सबसे दिलचस्प बात ये है की धूम 4 के लिए इस फ्रैंचाइज़ी को रिबूट किया जाएगा यानी कहानी को नए सिरे से दिखाया जाएगा| हलाकि अब तक इस बात पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है मगर इतना ही रणवीर के चाहनेवालों की उत्सुकता को चरम पर ले जाने के लिए काफी है | अगर ये खबर सच साबित होती है तो यह पहला मौका होगा जब रणवीर को फैन्स एक दमदार एक्शन-थ्रिलर फिल्म में देखेंगे|
बता दें की रणवीर की आगामी फिल्म कबीर खान के निर्देशन में बन रही स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म '83' है जिसमे वे हमें शादी के बाद पहली बार पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए नज़र आएँगे| ये फिल्म 1983 क्रिकेट विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है जिसे देखने के लिए फैन्स बेहद उत्सुक हैं| 83 को १० अप्रैल को रिलीज़ किया जाना था मगर कोरोना महामारी के कारण ऐसा हो नहीं पाया और अब सिनेमाघर खुलने के बाद ही इसकी नयी रिलीज़ डेट का ऐलान किया जाएगा|

Tuesday, July 21, 2020 12:21 IST