मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जन्मे एक मामूली से लड़के की आने वाले समय में हर बॉलीवुड अभिनेत्री दीवानी होगी ऐसा किसी को नही पता था| जी हाँ, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के चोकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन की, जिनको आज हर एक्ट्रेस अपना क्रश मानती हैं और उनके साथ समय बिताना पसंद करती है| कार्तिक कॉलेज के दिनों में पढाई के साथ- साथ फिल्मों में ऑडिशन देने भी जाते थे। उनको काफी समय तक स्ट्रगल करने के बाद लव रंजन निर्देशित फिल्म 'प्यार का पंचनामा' में काम करने का मौका मिला और यहीं से उनके गोल्डन पीरियड्स की शुरुआत हुई थी|
आज के समय में बॉलिवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्में लगातार हिट हो रही हैं। उनकी कुछ समय पहले रिलीज हुई, मुदस्सर अज़ीज़ निर्देशित फिल्म 'पति पत्नी और वो' को भी दर्शकों का भरपूर प्यार प्राप्त हुआ था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी| कार्तिक की डिमांड अब इतनी ज़्यादा बढ़ गई है कि आज हर मशहूर प्रोडयूसर और निर्देशक उन्हें साइन करना चाहता है। वर्तमान में बॉलीवुड की हर युवा अभिनेत्री कार्तिक को अपना पहला प्यार मानती है और उनके हर लुक की तारीफ करती है| कार्तिक की बढती लोकप्रीयता इस बात का सुबूत है की बॉलीवुड में नेपोटिज्म चाहे जितना पैर पसारे रहे लेकिन फैन्स अछे टैलेंट की हमेशा कद्र करते हैं और देर-सवेर ही सही मगर उसे सर आँखों पर बिठा ही लेते हैं
कार्तिक आर्यन आखिरी बार बड़े पर्दे पर इम्तियाज़ अली के निर्देशन में तैयार फिल्म 'लव आज कल' में सारा अली खान के साथ मुख्य भूमिका में नजर आए थे, इसमें उनके अभिनय की लोगों ने अच्छी सराहना की थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो वह, अनीस बज़्मी निर्देशित फिल्म' भूल भुलैया 2 ' और कॉलिन डी कुन्हा निर्देशित फिल्म 'दोस्ताना 2 ' में अपने चाहने वालों को एंटरटेन करते नजर आने वाले हैं, कार्तिक के फैंस उनकी फिल्म के रिलीज होने का बेताबी से इंतज़ार कर रहे हैं।

Tuesday, July 21, 2020 12:25 IST