ओडिया फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता बिजय मोहंती 20 जुलाई को अपने फैन्स और परिवार वालों को हमेशा के लिए अलविदा कह कर चले गये, उन्होंने 70 साल की उम्र में अपनी आखरी साँस ली| अभिनेता को कुछ समय पहले कार्डियक अरेस्ट होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, सेहत में सुधर होने के बाद उनको अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी| ओडिया फिल्मों में उनका सराहनीय योगदान आने वाले समय के लिए एक यादगार छाप छोड़ गया है, वह लोगों के दिलों में अपने बेहतरीन फ़िल्मी किरदारों के द्वारा हमेशा जिंदा रहेगें|
बिजय मोहंती एक बहुमुखी प्रतिभा वाले अभिनेता थे, उनकी पहली फिल्म' चिल्का टायर' ने राष्ट्रीय पुरस्कार के साथ-साथ अनेक राज्य पुरस्कार भी अपने नाम किये थे| उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में ओडिया फिल्मों में एक अतुलनीय छाप छोड़ी है| एक इंसान के तौर पर अभिनेता दिल के साफ और जमीन से जुड़े हुए थे| इसीलिए उनके निधन के बाद से ही अभिनेता के फैन्स काफी मायूस नजर आ रहे हैं|
बिजय ने थियेटर आर्टिस्ट के रूप में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी, उन्होंने ओडिया फिल्म इंडस्ट्री में 4 दशक से अधिक समय तक काम किया है| उनके द्वारा फिल्मों में निभाए गए नेगेटिव किरदार लोगों को हमेशा याद रहेगें|

Tuesday, July 21, 2020 17:54 IST