बॉलीवुड की दुनिया जितना अपनी चमक धमक के लिए प्रसिद्द है उसमे कुछ उतना ही नेपोटिज़म (भाई -भतीजा वाद) और पक्षपात भरा पड़ा है| कुछ ही सेलिब्रिटीज़ इन मुद्दों पर बात करने की हिम्मत जुटा पाते हैं, उनमे से एक नाम जो सबसे पहले आता है, वो है अभिनेत्री कंगना राणावत का| अभिनेत्री कंगना राणावत अपने बेबाक अंदाज़ के लिए हमेशा चर्चित रहतीं हैं, और कभी भी सच का साथ देते हुए कतराती नहीं है| ऐसा ही कुछ देखने को मिला कंगना के हालिया इंटरव्यू में|
दरअसल कंगना राणावत ने रिपब्लिक भारत को दिए एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों की पोल खोल दी| सबसे पहले तो उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े नामों को एक ही समूह का बताया और उस समूह को "मूवी माफ़िया" का नाम दे दिया| कंगना के अनुसार ये "मूवी माफ़िया" ही पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री को चलाते हैं, और वही निर्णय लेते है के किस कलाकार को काम दिया जाएगा और किसे बैन किया जाएगा| यह जो समूह है ये किसी बाहरी को काम देने से पहले अपने लोगों (रिश्तेदारों) को फिल्मों में काम देते हैं, भले से उनमे कोई कला हो या न हो| ऐसे और कई बड़े बयां दिए है कंगना ने, दिखिए इस विडियो में -
बता दें की कंगना अक्सर ऐसे मुद्दों पर खुल कर आवाज़ उठाने का हिम्मत रखतीं हैं, अब बात हो चाहे करण जौहर, महेश भट्ट, अनुराग कश्यप या सलमान खान जैसे बड़े कलाकारों की, वह सच बताने से कभी पीछे नहीं हटती हैं| फैन्स कंगना के इस बेबाक अंदाज़ को खूब सराहते है और उनके ऐसे बड़े बयानों पर भरोसा भी करते हैं|

Tuesday, July 21, 2020 17:57 IST