फिलहाल तो कोरोना महामारी के जाने की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है और यही कारण है की बड़े - बड़े निर्माता अपनी फिल्मों की रिलीज़ और घाटे से बचने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का ही रुख कर रहे हैं| ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होने वाली इन फिल्मों में अब जॉन अब्राहम की आगामी क्राइम-थ्रिलर फिल्म 'मुंबई सागा' भी जल्द ही शामिल हो सकती है |
हालिया ख़बरों की मानी जाए तो संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म मुंबई सागा के निर्माता फिलहाल इस फिल्म के डिजिटल राइट्स को लेकर अमेज़न प्राइम से बातचीत में लगे हुए हैं| खबर के अनुसार फिलहाल दोनों पक्षों के बीच फाइनल डील की रकम को लेकर बातचीत जारी है और जैसे ही ये डील फाइनल होगी वैसे ही इस बात की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी |
बता दें की संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म 'मुंबई सागा' में जॉन अब्राहम के साथ इमरान हाशमी, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर, पंकज त्रिपाठी, गुलशन ग्रोवर, रोहित रॉय और भी कई कलाकार अहम् किरदारों में नज़र आएँगे| मुंबई सागा इस साल 17 जून को रिलीज़ होनी थी मगर कोरोना महामारी और सिनेमाघर बंद होने के कारण ऐसा हो नहीं पाया|

Wednesday, July 22, 2020 12:51 IST