स्वर्गीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून की सुबह अपने मुंबई के घर में मृत पाए गए थे, अब उनके निधन को करीब डेढ़ महिना पूरा हो चुका है और मुंबई पुलिस अब भी उन्की मौत का कारण जानने की कोशिश में लगी हुई है|
अब तक मुंबई पुलिस ने रिया चक्रबोर्ती, संजना सांघी, संजय लीला भंसाली जैसे कई और लोगों का बयान दर्ज किया है| हाल ही में मुंबई पुलिस ने फिल्म डायरेक्टर रूमी जाफरी से भी पूछताछ की| सूत्रों के अनुसार रूमी ने अपने बयान में कहा, "सुशांत और रिया बिलकुल एक-दूजे के लिए बने थे, जिस समय सुशांत डिप्रेशन से गुज़र रहे थे तब रिया ही उनका ख्याल रख रहीं थीं|"
उन्होंने यह भी बताया के रिया सुशांत के साथ एक फिल्म में काम करना चाहतीं थीं, जिसकी शूटिंग मई 2020 में लंदन में शुरू होनी थी पर कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउनकी वजह से शूटिंग की शुरुआत नहीं हो पाई| सुशांत के करीबियों व फैन्स के द्वारा कई बड़े सवाल उठाने पर अब मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड डायरेक्टर महेश भट्ट समेत करण जौहर के मैनेजर को सोमवार 27 जुलाई 2020 के दिन पूछताछ के लिए बुलाया है, इस बात की पुष्टि महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने खुद की है|

Monday, July 27, 2020 12:59 IST