स्वर्गीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे नेपोटिज़म (भाई-भतीजा वाद) के बारे में खुलकर बोलने लगीं और इसी बहस में उन्होंने स्टार किड्स के साथ जावेद अख्तर और उनके परिवार पर भी निशाना साध दिया| कंगना ने हाल ही में ज़ोया अख्तर की फिल्म "गली बॉय" की तुलना सुशांत की फिल्म "छिछोरे" से करते हुए फिल्म "गली बॉय" की काफी आलोचना भी की|
कंगना रानौत के इन बयानों को सुनकर पहले तो गली बॉय की निर्देशक ज़ोया अख्तर चुप रही पर हाल ही में ज़ोया ने इंडिया टुडे के साथ बात करते हुए कंगना को अपना जवाब दिया है| ज़ोया ने कहा के उन्हें अपने ऊपर किये गए टिका-टिप्पणी से कोई परेशानी नहीं है क्योंकि कंगना को अपने विचार रखने की पूरी आज़ादी है| इस पर जब ज़ोया से पूछा गया की क्या वह अब अपनी किसी पार्टी में कंगना को बुलाना चाहेंगी, तो इस पर ज़ोया ने ये साफ़ कर दिया की कंगना ने हर सोशल प्लेटफॉर्म पर कहा है कि उन्हें ज़ोया का काम पसंद नहीं है, तो फिर ऐसे में ज़ोया उन्हें अपनी पार्टियों में कैसे बुला सकतीं हैं| दखिये ज़ोया के इंटरव्यू को -
बता दें कि ज़ोया अख्तर एक फिल्म डायरेक्टर होने के साथ-साथ स्क्रीन राइटर भी हैं, उनहोंने "गली बॉय", "ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा" जैसे कई फिल्मों का निर्देशन किया है| इसी साल 1 जनवरी के दिन उन्की फिल्म "गोस्ट स्टोरीज़" को नेटफिल्क्स पर रिलीज़ किया गया था, जिसे फैन्स का खूब प्यार मिला| पर देशभर में लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद से उन्होंने अभी तक अपनी अगली फिल्म की घोषणा नहीं की है|

Monday, July 27, 2020 17:29 IST