बॉलीवुड अभिनेता, पियूष मिश्रा को उनके अभिनय के साथ-साथ उनके अन्य कलाओं जैसे सिंगिंग, स्क्रीन-राइटिंग के लिए भी सराहा जाता है| उन्होंने "गैंग्स ऑफ़ वास्सेपुर" और "मकबूल" जैसी फिल्मों में काम करके बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली हैं, अपनी ज़िन्दगी में कई कलाकारों के साथ काम करने के बावजूद उन्हें आज भी शाहरुख़ खान का अभिनय ही पसंद आता हैं, और यह उनके इन्स्टाग्राम की स्टोरी से साफ़ पता चलता है|
दरअसल पियूष ने इन्स्टाग्राम पर एक स्टोरी डाल कर शाहरुख़ खान के साथ फिल्म "दिल से" के दौरान बिताए कुछ लम्हों को याद करते हुए एक तस्वीर साझा की है| इस तस्वीर के साथ उन्होंने 'दिल से रे' गाने के बोल को भी लिखा है| डालिए उनकी इन्स्टा स्टोरी पर एक नज़र -
बता दें कि "दिल से" फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुछ अच्छा काम नहीं किया पर यह भारत की पहली फिल्म थी जिसने यूनाइटेड किंगडम के बॉक्स ऑफिस में टॉप 10 में अपनी जगह बनाई थी| इस फिल्म के निर्देशक और लेखक मणि रत्नम हैं, जिन्होंने बड़ी ही सूझ-बूझ के साथ शाहरुख़ खान समेत मनीषा कोयराला को मुख्य अभिनय में रखते हुए इस भावनशील फिल्म का निर्माण किया|

Wednesday, July 29, 2020 14:26 IST