सुशांत सिंह राजपूत केस में बिहार सरकार ने मंगलवार को केंद्र से सीबीआई जांच की मांग की थी| हाल ही में केंद्र सरकार ने बिहार सरकार की ये सिफारिश मंजूर कर ली है और सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के एक वकील ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि उन्होंने सुशांत केस की जांच सीबीआई को ट्रांसफर कर दी है| अगर आपको पता हो, सोशल मीडिया पर काफी समय से अभिनेता के सुसाइड केस की सीबीआई से जांच कराने की मांग हो रही थी जिसको केंद्र ने हाल ही में मंजूरी दे दी है|
केंद्र सरकार के मुख्य वकील तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सुशांत सुसाइड मामले की जांच सीबीआई से कराने की बिहार सरकार की सिफारिश को केंद्र द्वारा मंजूर कर लिया गया है| दूसरी तरफ रिया के वकील श्याम दीवान ने अपनी बात रखते हुए कहा कि कहा है कि अदालत एक बार रिया की याचिका पर ध्यान दे| श्याम दीवान ने एससी को पूरे मामले पर रोक लगाने के लिए कहा है, इस खबर के बाद लोगों ने एक बार फिर से रिया चक्रवर्ती को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है|
कुछ समय पहले बिहार पुलिस मुंबई पहुंची थी और अपने तरीके से मामले की पूछताछ करने लगी, जबकि यह केस उनके क्षेत्राधिकार में नही आता है| रिया के वकील श्याम दीवान ने कोर्ट में अपनी बात रखते हुए कहा कि बिहार में दर्ज एफआईआर को मुम्बई ट्रांसफर किया जाना चाहिए था परन्तु ऐसा नही हुआ| सुशांत सुसाइड केस में एससी के मुख्य जज ऋषिकेश राय ने अंत में कहा कि सुशांत बॉलीवुड का काफी प्रतिभावान और उभरता हुआ कलाकार था और उनकी रहस्यमयी तरीके से मौत ने सभी को हैरानी में डाल दिया है इसलिए इस केस की सीबीआई जाँच अवश्य होनी चाहिये|
हालांकि महाराष्ट्र सरकार द्वारा यह सूचित करने के बाद कि उन्हें जनहित याचिका की एक प्रति प्राप्त नहीं हुई है, कोर्ट ने इस सुनवाई को 7 अगस्त तक स्थगित कर दिया है। अदालत ने याचिकाकर्ता को राज्य सरकार को जनहित याचिका की एक प्रति देने का निर्देश दिया।

Thursday, August 06, 2020 10:37 IST