बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा सूरी ने भी कोविड-19 टेस्ट करवाया था तथा हाल ही में उनकी रिपोर्ट आई है जिसमें वे कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। पत्रकारों से बात करते हुए अभिनेत्री ने बताया कि `कुछ दिनों पहले अपने जरूरी काम के लिए वह पुणे गई थी और वहां से आने के बाद में बीमार रहने लगी । इसके बाद मैंने कोरोना टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट हाल ही में नेगेटिव आई है। इस समय मुझे अपने घर पर ही क्वारंटाइन कर दिया गया है|
आगे उन्होंने बताया कि मुझे अभी भी बुखार और कमज़ोरी है और में इसके लिए डॉक्टर्स की सलाह पर दवा ले रही हूँ और अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के इम्युनिटी बूस्टर का सेवन कर रही हूँ। नताशा इस समय अपनी दादी और बहन के साथ रह रही हैं और वह चाहती हैं कि उन दोनों का भी टेस्ट होना चाहिए। अभिनेत्री ने अपनी आने वाली फिल्म 'डेंजरस' की प्रमोशन करनी भी शुरू कर दी थी इसमें उनके साथ बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर भी अहम भूमिका में नज़र आने वाले हैं, इस फिल्म को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ किया जाएगा।
अगर फिल्म 'डेंजरस' की बात करें तो इसका निर्देशन भूषण पटेल ने किया है इसमें नताशा अपने अभिनय से लोगों को दीवाना बनाती नज़र आएगीं। फिल्म में उनकी भूमिका के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है परन्तु खबरों के अनुसार उनका किरदार लोगों को खूब एंटरटेन करेगा। अभिनेत्री के फैंस भगवान से उनके जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थनाएं कर रहे हैं और उनकी आने वाली फिल्म के रिलीज़ होने का बेताबी के साथ इंतज़ार कर रहे हैं।

Monday, August 10, 2020 10:18 IST