आमिर खान और करीना कपूर खान राजकुमार हिरानी की ब्लाकबस्टर फिल्म '3 इडियट्स' के 11 साल बाद फिर एक बार स्क्रीन साझा करेंगे उनकी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में| ये फिल्म इस साल रिलीज़ होनी थी मगर कोरोना वायरस ने सिनमाहॉल और फिल्मों की शूटिंग दोनों ही बंद करवा दिए और लाल सिंह चड्ढा भी कई फिल्मों की तरह अटक गयी |
हालांकि फैन्स की उत्सुकता फिल्म देखने के लिए अब भी पहले जितनी ही बनी हुई है लेकिन अब खबर ऐसी आ रही है जो की इस उत्सुकता पर विराम लगा सकती है | जी हाँ, दरअसल बात ये है की लाल सिंह चड्ढा के निर्माताओं ने फिल्म की नयी रिलीज़ डेट जारी कर डी है और अगर आपने सोचा था की फिल्म 3 या 6 महीने हजी आगे बढ़ेगी तो सरप्राइज ये है की अब ये फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज़ होगी|
जी, फिल्म को नयी रिलीज़ डेट तो मिल गयी लेकिन इसे देखने के लिए दर्शकों को करीब डेढ़ साल का इंतज़ार करना पड़ेगा जो की सुन कर ही थकाने वाला लगता है | बता दें की सीक्रेट सुपरस्टार बनाने वाले निर्देशक अद्वैत चन्दन की इस फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर के साथ विजय सेतुपति, मोना सिंह और योगी बाबू भी अहम किरदारों में नज़र आएँगे| इसके निर्माता हैं आमिर खान व् किरण राव और फिल्म 24 दिसम्बर 2021 को रिलीज़ होगी|

Tuesday, August 11, 2020 13:21 IST