'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर', 'बजरंगी भाईजान' और 'द फोटोग्राफ' जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को एंटरटेन करने वाले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के चाहनेवालों के लिए एक खुशखबरी आ रही है | आखिरी बार ज़ी5 की फिल्म घूम्केतु में अपनी एक्टिंग से दिल जीतने के बाद अब नवाज़ जल्द ही हमें एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नज़र आने वाले हैं |
फिल्म का टाइटल होगा "जोगीरा सारा रा रा" जिसमे नवाज़ हमें पहली बार अभिनेत्री नेहा शर्मा के साथ स्क्रीन साझा करते दिखेंगे| फिल्म का निर्देशन करेंगे कुषाण नंदी जो की नवाज़ के साथ इससे पहले भी 2017 में रिलीज़ हुई एक्शन फिल्म बाबुमोशाय बन्दूक्बाज़ में काम कर चुके हैं और ये दोनों की एक साथ दूसरी फिल्म होगी|
बता दें की नवाज़ुद्दीन की हालिया रिलीज़ थ्रिलर फिल्म 'रात अकेली है' को भी बेहद बढ़िया रिव्यु मिले हैं और उनकी अभिनय की फिर एक बार जमकर तारीफ हो रही है| इसके अलावा नवाज़ हमें इस साल शमस नवाज़ सिद्दीकी की 'बोले चूड़ियाँ' में भी तमन्ना भाटिया संग भी दिखाई देंगे| फिल्म के निर्माता हैं राजेश भाटिया और किरण ज़वेरी भाटिया हालांकि इसकी रिलीज़ डेट फिलहाल जारी नहीं हुई है |

Tuesday, August 11, 2020 17:18 IST