महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म 'सड़क 2' इस समय सोशल मीडिया पर काफी सुर्ख़ियों में है। 12 अगस्त को संजय दत्त, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर स्टारर 'सड़क-2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फ़िल्म के ट्रेलर का सोशल मीडिया पर विरोध भी शुरू हो गया है, ट्रेलर को पसंद और नापसंद को लेकर भी काफी खबरें आ रही हैं। ट्रेलर 24 घंटे में ही यूट्यूब पर वर्ल्ड का सर्वाधिक डिसलाइक किया जाने वाला ट्रेलर बन गया है।
इस फ़िल्म के ट्रेलर ने रिलीज़ होने के कुछ ही घंटे में ही अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है, जिसको देखकर हर कोई हैरान है। यूट्यूब पर 'सड़क 2' के ट्रेलर को डिसलाइक करने की एक होड़ सी लग गई है। अभी तक मिली खबर के अनुसार इस ट्रेलर को 1 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा है वहीं 60 लाख से ज्यादा लोगों ने इसको नापसंद किया है और यह सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं इसे मात्र 3 लाख से अधिक लोगों ने ही पसंद किया है, फिल्म के निर्देशक इस खबर के बाद से काफी नाखुश नज़र आ रहे हैं|
'सड़क 2' के ट्रेलर की बात करें तो इसकी शुरुआत महेश भट्ट निर्देशित उनकी पुरानी फ़िल्म 'सड़क' के एक सीन के साथ होती है जिसमें संजय दत्त और पूजा भट्ट को दिखाया गया है। संजय दत्त इस फिल्म में ड्राइवर का किरदार निभा रहे हैं जिनके पास आलिया एक पैसेंजर बनकर आती हैं। आलिया, आदित्य राय कपूर के साथ एक सफर पर निकलती हैं जिसमें उन्हें एक गैंग का पर्दाफाश करना है|

Thursday, August 13, 2020 18:07 IST