डांस के बादशाह और बॉलीवुड अभिनेता हृतिक रौशन ने करीब 2 साल के आराम के बाद 2019 में फिल्म "सुपर 30" से बॉलीवुड में दोबारा कदम रखा| विकास बहल द्वारा निर्देशित यह फिल्म, पटना के एक गणित अध्यापक(आनंद कुमार) और उनके कोचिंग सुपर-30 की कहानी पर आधारित है| सूत्रों के मुताबिक हृतिक अब इस फिल्म के सिक्वल(अगला भाग) में आनंद कुमार के किरदार में दोबारा नज़र नज़र आने वाले हैं|
हाल ही में आनंद कुमार ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, "काफी समय से मै संजीव दत्ता से बात कर रहा हूँ कि कैसे हम इस फिल्म का दूसरा भाग बना सकते है| इस कहानी को आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि जितना फिल्म "सुपर 30" में दिखाया गया है, वह केवल मेरे एक साल की कहानी है, लेकिन उसके आगे तो मेरा संघर्ष बढ़ा ही है|"
आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि फिल्म को इसकी कहानी और हृतिक के अभिनय के लिए दर्शकों ने खूब सराहा| फिल्म ने दुनियाभर से करीब 208.93 करोड़ रुपयों की कमाई करके साल 2019 की सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक बन गई| अब इस फिल्म को टोरंटो के अंतर-राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 15 अगस्त के दिन प्रदर्शित किया जाएगा|

Friday, August 14, 2020 17:14 IST