बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त को हाल ही में लंग कैंसर से ग्रसित पाए गए हैं, इस खबर के मिलते ही उनके परिवार, दोस्तों और चाहने वालों में दुःख के बदल छा गए हैं और हर कोई उनके जल्दी से जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करने में जुट गया है| बता दें की कुछ समय पहले ही संजय जी को आगे के इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया है|
बीते मंगलवार संजय को बहन प्रिया दत्त और पत्नी मान्यता दत्त के साथ उनके घर के बहार स्पॉट किया गया था| जब संजय की एक झलक पाने के लिए उनके घर के बहार खड़ी मीडिया ने तीनों को एक साथ गाड़ी में बैठते देखा तब अभिनेता ने हाथ जोड़ के पहले मीडिया को सलाम किया और हल्की आवाज़ में कहा, "प्रार्थना करो"|
संजय दत्त की पत्नी मान्यता की माने तो वह फ़िलहाल कोरोना से हालात सामान्य होने का इंतज़ार कर रहे हैं| जैसे ही माहौल सही होता दिखेगा वैसे ही आगे के इलाज के लिए संजय को अमेरिका ले जाया जाएगा|
संजय जी की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह अब महेश भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म "सड़क 2" में एक टैक्सी चालक के किरदार में नज़र आने वाले हैं| फिल्म में आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और पूजा भट्ट भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं| इस फिल्म को 28 अगस्त 2020 के दिन डिज़नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जाएगा|

Wednesday, August 19, 2020 17:30 IST