रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के चाहनेवाले लम्बे अरसे से दोनों को एक साथ सिल्वरस्क्रीन पर देखने का इंतज़ार कर रहे हैं और जल्द ही उनका ये इंतज़ार ख़त्म हो सकता है | जी हाँ, पिछले कई महीनों से ये सुनने में आ रहा है की ये दोनों 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फिल्मों के निर्देशक लव रंजन की अगली फिल्म में काम कर सकते हैं | हाल ही में सामने आई ख़बरों ने अफवाहों का बाज़ार फिर से गर्म कर दिया है |
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में रणबीर कपूर और अलिया भट्ट को एक साथ लव रंजन के ऑफिस के बाहर देखा गया था | कयास लगाए जा रहे हैं की ये दोनों ही लव रंजन की आगामी फिल्म को लेकर उनसे मिलने आए थे जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू हो सकती है | गौरतलब है की पहले इस फिल्म में अजय देवगन भी एक अहम किरदार में नज़र आने वाले थे मगर बाद में उन्होंने प्रोजेक्ट से अपने हाथ खींच लिए थे |
बात करें फिल्मों की तो रणबीर कपूर अयान मुख़र्जी के निर्देशन में बन रही ब्रह्मास्त्र में अलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन के साथ नज़र आएँगे | ये फिल्म 4 दिसम्बर 2020 को रिलीज़ होनी थी मगर कोरोना वायरस के कारण फिल्म का काम रुक गया था | वहीँ श्रद्धा कपूर हमें आखिरी बार अहमद खान की बाग़ी 3 में टाइगर श्रॉफ के साथ नज़र आई थी |

Thursday, August 20, 2020 17:52 IST