बॉलीवुड के मुन्ना भाई उर्फ़ संजय दत्त के चाहनेवालों के दिल तब टूट गए जब कुछ दिन पहले ही उन्हें लुंग कैंसर होने की खबर सामने आई | संजय को कुछ दिन पहले सांस लेने में दिक्कत के कारण अस्पताल में भारती करवाया गया था जहाँ रिपोर्ट्स आने के बाद या बात पता चली की उन्हें स्टेज 4 लंग कैंसर है | इस बात के सामने आते ही उनके फैन्स दिन - रात उनके ठीक होने की दुआएं करने लगे |
संजय की आगामी फिल्मों की लिस्ट काफी लम्बी है जिनमे सबसे बड़ा नाम है प्रशांत नील की यश स्टारर 'केजीऍफ़ 2' जिसकी शूटिंग पर संशय लग गया था | अब ये खबर सुनने में आ रही है की निर्माताओं ने संजय के बिना ही फिल्म की शूटिंग शुरू करने का फैसला किया है और 26 अगस्त से फिल्म पर काम फिर शुरू हो जाएगा | संजय अपने हिस्से की शूटिंग इलाज के बाद भारत वापस आने पर शुरू करेंगे |
बता दें की कुछ दिन पहले ही संजय को अपनी पत्नी मान्यता के साथ अस्पताल जाते हुए देखा गया था जहाँ पत्रकारों के सवाल पूछने पर उन्होंने कहा था की 'प्रार्थना करो' | फ़िल्मी परदे पर संजय दत्त की आगामी फिल्म है अभिषेक दुधैय्या की वॉर-ड्रामा 'भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया" जिसमे वे अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, शरद केलकर, एमी विर्क, प्रणिता सुभाष, महेश शेट्टी, जय पटेल और इहाना ढिल्लों के साथ दिखेंगे | ये फिल्म जल्द डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी|

Friday, August 21, 2020 16:31 IST