ईशान खट्टर और आनन्या पाण्डेय जल्द मक्बोऊल खान की एक्शन-कॉमेडी फिल्म फिल्म 'खाली - पीली' में हमें एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं | कल फिल्म का टीज़र जारी किया गया था जिसमे दोनों की केमिस्ट्री एहद मजेदार नज़र आ रही है और फैन्स से अब फिल्म देखने के लिए इंतज़ार करना मुश्किल हो रहा है | अब ईशान ने थोड़ी देर पहले ही खाली - पीली से अपने किरदार की एक और झलक साझा की है |
ईशान ने थोड़ी देर पहले इन्स्टाग्राम पर खाली - पीली से अपने किरदार 'ब्लैकी' में एक झलक साझा की जिसमे वे अपनी टैक्सी के सामने खड़े हुए काफी स्टाइलिश नज़र आ रहे हैं | बता दें की जहाँ खाली-पीली के टीज़र की तारीफ हो रही है वहीँ सुशांत के फैन्स ने आनन्या के खिलाफ गुस्सा निकालते हुए इसके टीज़र पर 7 लाख से ज़्यादा डिसलाइक भी दे दिए हैं | देखिये ईशान की तस्वीर -
मकबूल खान के निर्देशन में बनी खाली पीली ईशान खट्टर और आनन्या पांडे की एक साथ पहली फिल्म है जिसमे जयदीप अहलावत और सतीश कौशिक भी अहम् किरदारों में दिखेंगे | फिल्म के निर्माता हैं अली अब्बास ज़फर, हिमांशु महरा व ज़ी स्टूडियोज़ और ये जल्द किसी ओटीटी पल्त्फोर्म पर देखने को मिल सकती है |

Tuesday, August 25, 2020 15:48 IST