कुछ महीने पहले ही ये खबर आई थी की पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड में भी अपना परचम लहराने वाले दिलजीत दोसांझ और यामी गौतम जल्द एक साथ काम करने वाले हैं | बीच में सुनने में ये भी आया था की दिलजीत ने फिल्म से हाथ खींच लिए हैं मगर अब फिर एक बार ख़बरों का बाज़ार गर्म हो गया है और अब दोनों की एक नयी फिल्म के जल्द फ्लोर पर जाने की बातें सामने आ रही हैं |
रिपोर्ट्स के अनुसार दिलजीत दोसांझ और यामी गौतम स्टारर ये फिल्म एक रोमांटिक - कॉमेडी होगी जिसका निर्देशन 'साथिया', 'बंटी और बबली' जैसी फिल्मों का निर्देशक शाद अली द्वारा किया जाएगा | बता दें की ये जहाँ ये यामी गौतम की ये शाद अली के साथ पहली फिल्म होगी वहीँ दिलजीत शाद के साथ इससे पहले उनकी फिल्म 'सूरमा' में भी काम कर चुके हैं | हालांकि ये पहला मौका होगा जब दिलजीत और यामी दोनों एक साथ काम करेंगे और फैन्स इस बात से काफी उत्सुक हैं |
इस अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग इस साल अक्टूबर के अंत से नैनीताल में शुरू हो सकती है | दिलजीत जल्द हमें अभिषेक शर्मा की कॉमेडी फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' में मनोज बाजपाई, फातिमा सना शेख, रोहित रॉय और नेहा पेंडसे के साथ दिखेंगे | वहीँ यामी गौतम की आगामी फिल्म है पुनीत खन्ना की रोमांटिक-कॉमेडी 'गिन्नी वेड्स सनी' जिसमे वे विक्रांत मासी व मानसी शर्मा संग दिखेंगी |

Wednesday, August 26, 2020 12:54 IST