बॉलीवुड के स्टंट मैन टाइगर श्रॉफ की 'रैम्बो' बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वरुण धवन के भाई रोहित धवन, सिद्धार्थ आनंद की जगह इस फिल्म का निर्देशक करते नज़र आएगें। फिल्म निर्माता ने पहले से ही इसकी स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया था, लेकिन उनके पास अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'आला वैकुंठपुरमुल्लू' की हिंदी रीमेक है, जिसमें कार्तिक आर्यन काम कर रहे हैं, होने के कारण इसकी घोषणा में देरी हो गई|
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्म सिल्वेस्टर स्टेलोन निर्देशित फिल्म ''रैम्बो' ' का हिंदी रिमेक है| खबरों के मुताबिक 'आला वैकुंठप्रेमुलु' की रीमेक रिलीज़ के बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी| सूत्रों की मानें तो यह फिल्म हाई-एंड एक्शन दृश्यों के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है। टाइगर के फैन्स इस खबर के सामने आते ही काफी खुश और उत्सुक नज़र आ रहे हैं|
टाइगर श्रॉफ आखिरी बार बड़े पर्दे पर अहमद खान निर्देशित फिल्म 'बाघी 3' में श्रद्धा कपूर के साथ नज़र आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा धमाल मचा रही थी, परन्तु कोरोना महामारी के बढ़ जाने के कारण फिल्म के प्रदर्शन को रोक दिया गया था और बाद में इससे डिजिटल प्लेटफोर्म डिज़्नी होट स्टार पर रिलीज़ किया गया था। आने वाले समय में वह अहमद खान निर्देशित फिल्म 'हीरोपंती 2' में नज़र आने वाले हैं, उनके फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बड़ी उत्सुकता से इंतज़ार कर रहे हैं।

Thursday, August 27, 2020 17:39 IST