कुछ समय से ये खबर बॉलीवुड की हवाओं में उड़ रही है की अजय देवगन भी अभिषेक बच्चन, मनोज बाजपाई और अरशद वारसी जैसे बॉलीवुड सितारों की राह पे चलते हुए जल्द डिजिटल डेब्यू कर सकते हैं | खबर के मुताबिक़ अजय हॉलीवुड की सीरीज लूसिफर के हिंदी रीमेक से ओटीटी की दुनिया में कदम रखेंगे जिसमे उनके साथ इलियाना डीक्रूज़ का नाम मुख्य अभिनेत्री के रूप में सामने आ रहा है |
जी, हालिया ख़बरों के अनुसार सीरीज़ के निर्माताओं ने इसके हिंदी वर्ज़न के लिए इलियाना डीक्रूज़ को फाइनल कर दिया है | अगर ये बात सच होती है तो यह तीसरा मौका होगा अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज़ एक साथ काम करेंगे, इससे पहले दोनों एक साथ 'रेड' और 'बादशाहों' में भी काम कर चुके हैं | अब ये देखना मज़ेदार होगा की दोनों की जोड़ी तीसरी बार एक साथ क्या कमाल करती है |
बात करें फिल्मों की तो अजय फिलहाल अजय हमें अमित रविन्द्र नाथ शर्मा की स्पोर्ट्स-ड्रामा 'मैदान' में प्रियामणि व गजराज राव के साथ दिखेंगे | साथ ही वे एसएस राजामौली की मेगा बजट पीरियड फिल्म 'आरआरआर' में भी अलिया भट्ट, एनटीआर जूनियर और राम चरण के साथ दिखेंगे |

Tuesday, September 01, 2020 17:47 IST