जब से सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग की बातें सामने आ रही हैं तब से एन.सी.बी की पूरी टीम इस मामले में अपनी तरफ से तफ्तीश करने में लगी है| बीते मंगलवार एन.सी.बी ने दो लोगो को ड्रग सप्लाई करते हुए धर दबोचा था, और आज की ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार एन.सी.बी ने मुंबई के बांद्रा से अब्दुल बासित परिहार नाम के एक शख्स को हिरासत में लिया है, बाते जा रहा है की अब्दुल ड्रग की तस्करी करता है|
बता दें कि जिन लोगों को ड्रग तस्करी मामले में अब तक पकड़ा जा चुका है, वह सभी अपने बयान में यह कह चुके हैं की रिया चक्रबोर्ती का भाई शोविक चक्रबोर्ती को वे अच्छी तरह से जानते हैं तथा कई बार उसे "माल" बेच चुके हैं| इसके अलावा अब्दुल ने अब तक के पूछताछ में सुशांत के दोस्त और फ्लैटमेट सामुएल मिरांडा का भी नाम लिया है|
कुछ समय से सुशांत के साथियों के कई पुराने चैट लोगों के सामने आए हैं| एक चैट में सामुएल मिरांडा ने लिखा था, "अशोक से ड्रग्स के लिए कहो", जिसके जवाब में रिया ने लिखा, "डूबिस (चरस) ख़तम हो गया है", इस तरह के कई बाते सामने ई हैं| हाल ही में रिया के भाई शौविक की चैट लीक हुई जिसमे लिखा था, "पापा के लिए 'माल' ख़तम हो गया है"|
कहते चलते हैं कि स्वर्गीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में 6 अगस्त से जांच चल रही है और अब इस केस की गुत्थी के जल्द ही सुलझने के आसार नज़र आ रहे हैं क्योंकि आए दिन कोई ना कोई सनसनीखेज खुलासा हो रहा है।

Wednesday, September 02, 2020 12:28 IST