पिछले महीने रिलीज़ हुई विद्युत् जामवाल - शिवालिका ओबेरॉय स्टारर रोमांटिक-एक्शन फिल्म खुदा हाफ़िज़ को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर बेहद अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी | फिल्म में विद्युत् को पहली बार एक अलग अवतार में देखा गया था जो की दर्शकों को काफी पसंद आया | फिल्म को मिले प्यार को देखते हुए अब इसके निर्माताओं ने विद्युत् के फैन्स को एक और खुशखबरी दे दी है |
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ खुदा हाफ़िज़ के निर्माताओं ने थोड़ी देर पहले ही फिल्म के सीक्वल पर मुहर लगाते हुए इस बात की घोषणा की है | बता दें की फारुक कबीर के निर्देशन में बनी खुदा हाफ़िज़ एक रोमांटिक-एक्शन फिल्म थी जिसमे विद्युत् और शिवालिका के साथ अन्नू कपूर, शिव पंडित, अहाना कुमरा, विपिन शर्मा और नवाब शाह भी नज़र आये थे | फिल्म के निर्माता हैं कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक |
विद्युत् जामवाल खुदा हाफ़िज़ के अलावा इस साल ज़ी5 की क्राइम-ड्रामा फिल्म 'यारा' में भी नज़र आये थे | फिल्म में विद्युत् के साथ श्रुति हासन, अमित साध, विजय वर्मा, संजय मिश्र, केनी बासुमतारी भी नज़र आये थे | फिलहाल विद्युत् ने अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है |

Thursday, September 03, 2020 15:10 IST