हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान और बिग बॉस के फैन्स इस शो के लिए काफी उत्सुक नज़र आ रहे हैं | पिछले साल धूम मचाने के बाद एक बार फिर ये शो वापसी करने के लिए तैयार है और फैन्स शो से जुड़ी हर बात जानने के लिए बेताब हैं | इस शो को होस्ट करने के लिए सलमान मोती रकम लेते हैं और इस बार हर एपिसोड के लिए जो आंकड़ा वे चार्ज कर रहे हैं वो सुन कर आपके होश उड़ जाएंगे |
हालिया रिपोर्ट्स की मानी जाए तो सलमान खान बिग बॉस 14 के हर एक एपिसोड के लिए 20 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं और कुल मिलाकर उन्हें इस सीज़न के लिए 450 करोड़ रुपये मिलेंगे | जी हाँ, आपने बिलकुल सही पढ़ा है, हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है मगर ऐसा अगर होता है तो ये किसी भी बॉलीवुड सितारे द्वारा चारज की गयी अब तक की सबसे बड़ी फीस होगी |
बिग बॉस के प्रतिभागियों की बात करें तो इस सीज़न में हमें कुल 16 प्रतिभागी नज़र आएँगे जिनमे से 14 सेलेबस होंगे और 2 आम लोगों में चुन कर आएँगे | इन सितारों में राधे मां, सुगंधा मिश्रा, जैसमीन भसीन, निया शर्मा, निखिल चिनप्पा, आकांक्षा पूरी, विवियन डीसेना, और विवादित धर्मगुरु राधे मां भी नज़र आ सकते हैं |

Thursday, September 03, 2020 15:26 IST