अमिताभ बच्चन कुछ दिन पहले ही कोरोनावायरस को हराकर वापस घर आये हैं और फिलहाल कौन बनेगा करोड़पति के अगले सीज़न की शूटिंग में व्यस्त हैं | अमिताभ गाड़ियों के बेहद शौक़ीन हैं और कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी कार कलेक्शन में एक विंटेज कार भी शामिल की थी | अब शहंशाह ने इस कलेक्शन में एक गाडी और शामिल कर ली है |
ये गाड़ी है मर्सिडीज़ बेंज एस क्लास जो की अमिताभ ने हाल ही में खरीदी है | इस कार की कीमत भारतीय बाज़ार में 1 करोड़ 40 लाख रुपये से शुरू होती है | फीचर्स की बात की जाए तो एस क्लास में 3 हज़ार सीसी का इंजन लगा है जो 282 बीएचपी की पॉवर देता है | इस चार को इसकी बेहतरीन राइड क्वालिटी के लिए जाना जाता है जिसमे एयरमैटिक सस्पेंशन, मल्टी जोन आऑटोमेटिक एसी, वेंटीलेटेड सीट्स, कर्टेन एयरबैग्स, और भी कई दमदार फीचर्स मिलते हैं | देखिये तस्वीर -
बता दें की अमिताभ के बेड़े में पहले से ही एक एस क्लास शामिल थी जिसको रिप्लेस करके वे इसका नया मॉडल घर लाए हैं | इसके अलावा अमिताभ बेंटली कॉन्टिनेंटल जीटी, रोल्स रोय्स फैंटम, बीएम्डब्ल्यू 7 सीरीज़, लेक्सस एलएक्स 70 और भी ऐसी ही कई लक्ज़री गाड़ियां शामिल हैं |

Saturday, September 05, 2020 17:56 IST