आमिर खान की तरह उनके भाई फैसल खान को बॉलीवुड में बेशुमार कामयाबी नहीं मिली | फैसल की किस्मत इतनी खराब रही की उन्होंने जिन भी फिल्मों में काम किया या तो वे रिलीज़ नहीं हुई और हुई भी तो बुरी तरह पिट गयी | फैसल को भी बॉलीवुड में अपने करियर के दौरान कई बार भेदभाव का सामना करना पड़ा था जिसके बारे में अब उन्होंने अपने विचार खुल कर प्रकट किये हैं |
फैसल ने हाल ही में खुल कर बात करते हुए करण जोहर के बारे में चौंकाने वाली बातें कही और बताया कैसे करण ने उनकी सबके सामने बेईज़ती की थी | फैसल ने बताया की करण ने आमिर खान की 50वीं बर्थडे पार्टी मे उनकी नीचा दिखाते हुए बुरा बर्ताव किया था जो की उन्हें बिलकुल भी पसंद नहीं आया था | उन्होंने आगे ये भी कहा की वे भी बॉलीवुड में पक्षपात का सामना कर चुके हैं |
फैसल ने ये भी बताया की आमिर खान का भाई होने के बावजूद उन्हें काम नहीं मिलता था | उन्हें लगा की आमिर व ट्विंकल खन्ना के साथ 'मेला' जैसी फिल्म करने के बाद लोग उनके काम की सराहना करेंगे मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ उन्हें तब भी निर्देशक घंटों इंतज़ार करवाते थे मगर मिलते नहीं थे | फैज़ल आखिरी बार अर्जुन सर्जा की तमिल फिल्म 'कोंट्राक्ट में 2018 में नज़र आये थे |

Tuesday, September 08, 2020 15:58 IST