कल यानी 8 सितम्बर को सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने ड्रग डीलिंग के आरोपों में दोसी पाने के बाद गिरफ्तार कर लिया | रिया को फिलहाल 22 सितम्बर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और इसके लिए उन्हें मुंबई स्थित भायखला जेल में शिफ्ट कर दिया गया है जहाँ वे 14 दिन तक रहेंगी |
बता दें की कल की रात रिया ने एनसीबी के दफ्तर में बिताई जिसके बाद आज सुबह उन्हें जेल में शिफ्ट किया गया है | इस मामले में कल रिया बेल अर्जी खारिज कर डी गयी थी जिसके बाद आज रिया के वकील उनकी बेल की नयी अर्जी सेशंस सौर्ट में दायर करेंगे | हालांकि मामले गंभीरता को देखते हुए रिया को बैल मिलना काफी मुश्किल नज़र आ रहा है |
जानकारी के लिए बता दें की सुशानात सिंह राजपूत मामले में रिया को 3 दिन तक एनसीबी द्वारा पूछताछ करने के बाद कल शाम को अरेस्ट कर लिया गया | मामले में रिया ने खुद कबूला है की वे ड्रग्स खरीदती थी हालांकि उन्होंने ये भी कहा की वे ये काम सुशांत सिंह राजपूत के लिए किया करती थी | रिया के साथ उनके शोविक चक्रवर्ती को भी एनसीबी ने अरेस्ट किया है और दोनों भाई - बहन ने इस मामले में बॉलीवुड के 25 से ज़्यादा कलाकारों के नाम दिए हैं जिनसे एनसीबी जल्द पूछताछ करेगी |

Wednesday, September 09, 2020 12:27 IST