सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स केस में मुंबई की सेशंस कोर्ट ने जमानत नही देने का फ़ैसला लिया है| आज कोर्ट ने सभी 6 आरोपियों की जमानत याचिका को सिरे से खारिज़ कर दिया है| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिया, शोविक, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा, जैद, बासित परिहार ने कोर्ट के सामने ज़मानत याचिका पेश की थी जिसको आज कोर्ट ने नकार दिया है| इस खबर के सामने आते ही सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स और परिवार वाले काफी खुश नज़र आ रहे हैं|
मीडिया खबरों के अनुसार अब रिया 22 सितंबर तक भायखला जेल में ही रहेगीं| अगर आपको याद हो इससे पहले रिया ने बेल की अर्जी कोर्ट के सामने रखी थी तब भी कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था| हाल ही में मिल रही खबरों के अनुसार अब रिया की बेल के लिए उनके वकील हाईकोर्ट के सामने अर्जी पेश कर सकते हैं|
आज जेल में रिया तीसरा दिन था, अगर आपको याद हो जिस दिन कोर्ट ने फैसला सुनाया था उस दिन रिया ने एनसीबी के लॉकअप में अपनी रात गुजारी थी| परन्तु कुछ समय बाद रिया को भायखला जेल में शिफ्ट कर दिया गया था| भायखला जेल में रिया की सेल के पास ही शीना बोरा हत्याकांड मामले के आरोपी इंद्राणी मुखर्जी का सेल भी है| अब देखना ये होगा की आने वाले समय में ये ड्रग्स एंगल कोन सा नया मौड़ लेकर आएगा|
एनसीबी की पूछताछ में पता चला है कि रिया और उनके भाई के कई ड्रग्स पैडलर्स के साथ संबंध थे| रिया ने एनसीबी के सामने ड्रग्स खरीदने की बात कबूली हा और यह भी माना है कि वह इसका सेवन भी करती थीं| वहीं उनके भाई शोविक ने बताया कि वे रिया के इशारे पर सुशांत के लिए उनके घर पर ही ड्रग्स खरीदा करते थे|

Friday, September 11, 2020 12:46 IST