सुशांत सिंह राजपूत केस में सामने आई ड्रग चैट के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) रिया चक्रवर्ती से लगातार पूछताछ कर रही है। कुछ समय पहले उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है और वह इस समय मुंबई की भायखला जेल में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। हाल ही में मिली एक रिपोर्ट में पता चला कि एनसीबी की पूछताछ में रिया ने बॉलीवुड के 25 बड़े नामों का जिक्र किया, जो या तो ड्रग्स लेते हैं या ड्रग पार्टीज़ करते हैं। मीडिया खबरों के अनुसार रिया ने सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह का नाम भी 25 लोगों में शामिल है और इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया यूज़र्स ने इन स्टार्स को आड़े-हाथों लेना शुरू कर दिया है|
सूत्रों के अनुसार रिया चक्रवर्ती के द्वारा लिए गए नाम में से तीन की जानकारी मिल गई है। एनसीबी के सामने रिया ने जिन लोगों के नाम लिए हैं उनमें से ऐक्ट्रेस सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और डिजाइनर सिमोन खंबाटा शामिल हैं। लोगों द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि एनसीबी अब इन सभी के ख़िलाफ़ पहले सबूत इक्ट्ठा करेगी और फिर उन्हें समन भेजकर पूछताछ कर सकती है|
सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा की बात करें तो सारा का नाम सुशांत के साथ थाईलैंड की यात्रा के दौरान आया था। वहीं सिमोन का नाम रिया की ड्रग चैट में सामने आया था । और अगर रकुलप्रीत की बात करें तो उनका नाम रिया ने एनसीबी की पूछताछ में लिया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनसीबी अब इस मामले में सबूतों और कागजों का पूरा कच्चा चिट्ठा तैयार कर रही है जो मुंबई के ए-लिस्टर ड्रग रैकेट का पूरा भंडाफोड़ करेगा। दिल्ली से मुंबई तक पूरी नारकोटिक्स की टीम इस समय एक्शन में है।

Saturday, September 12, 2020 10:24 IST