शनिवार को खबर आई थी की रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत और ड्रग्स मामले में जांच के दौरान एनसीबी के सामने बॉलीवुड की 25 हस्तियों के नाम लिए हैं जिनमें सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह भी शामिल हैं | इसके बाद सोशल मीडिया पर सारा और रकुल दोनों की ही खूब ट्रोल किया गया और इनकी खूब किरकिरी हुई | अब मामले में एक नया मोड़ आ गया है |
हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ एनसीबी ने रिया के पूछताछ के दौरान किसी भी बॉलीवुड सितारे का नाम लेने को अफवाह बताया है और कहा की की उनके पास ड्रग डीलर्स की एक लिस्ट है मगर बॉलीवुड सितारों की नहीं | इसके बाद अब सोशल मीडिया पर लोग दोनों ही अभिनेत्रियों से माफ़ी मांग रहे हैं और #सॉरीसारासॉरीरकुल हैशटैग ट्रेंड कर रहा है |
बता दें की बेटी दिनों रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में ड्रग एंगल के तेहत एनसीबी द्वारा गिरफ्तार कर लिया था | रिया फिलहाल मुंबई की भायखला जेल में हैं जहाँ उन्हें 22 सितम्बर तक रखा जाएगा | रिया और उनके भाई शोविक ने ज़मानत के लिए भी अर्जी डी थी मगर उनकी ज़मानत याचिका अदालत के द्वारा दो बार खारिज हो चुकी है |

Monday, September 14, 2020 12:24 IST