आखिर बार बड़े परदे पर राज महत् की 'गुड न्यूज़' में पंजाबी कुड़ी मोनिका बत्रा के किरदार में हमें हंसाने वाली किआरा अडवाणी फिर एक बार हमें नज़र हंसाने के लिए तैयार हैं | कल उनकी आगामी कॉमेडी फिल्म 'इन्दू की जवानी' के उनके किरदार का प्रोमो जारी हुआ था जिसमें किआरा ने एक सरप्राइज़ का ज़िक्र करते हुए 16 सितम्बर की डेट फिक्स की थी |
उडती-उडती खबर आ रही है की ये बड़ा सरप्राइज़ फिल्म का एक गाना है जो की कल रिलीज़ होने जा रहा है | गाने का टाइटल है "हसीना पागल दीवानी" जिसे गया है मिका सिंह ने | खबर ये भी है इन्दू की जवानी सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकती है बशर्ते अक्टूबर तक देशभर में सिनेमाघर खोल दिए जाएं |
बता दें की इन्दू की जवानी किआरा अडवानी की पहली फीमेल सेंट्रिक फिल्म है जिसमे वे एक ऐसी लड़की किरदार में दिखेंगी जो की डेटिंग एप्स पर प्यार तलाश रही है | किआरा के साथ फिल्म में आदित्य सील और मल्लिका दुआ भी अहम् किरदारों में दिखेंगे | अबीर सेनगुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म के निर्माता हैं भूषण कुमार, क्रिशन कुमार व् निखिल अडवाणी जिसकी रिलीज़ डेट का फैन्स इंतज़ार कर रहे हैं |

Tuesday, September 15, 2020 13:29 IST