अजय देवगन और श्रिया सरन 2015 में निशिकांत कामत की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम' में एक साथ नज़र आए थे | दृश्यम को अजय के करियर की सबसे बहतरीन फिल्मों में गिना जाता है जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से ही खूब तारीफ मिली थी | फैन्स के लिए खुशखबरी ये है की अब 5 साल बाद अजय फिर से श्रिया के साथ काम करने के लिए तैयार हैं वो भी एक बिग-बजट एंटरटेनर में |
खबर है की अजय और श्रिया लम्बे अरसे बाद एस एस राजामौली की आगामी एक्शन-ड्रामा फिल्म 'आर आर आर' में एक साथ नज़र आने वाले हैं | अजय और श्रिया फिल्म में एक एक्सटेंडेड केमियो रोल में दिखेंगे और अपने हिस्से की शूटिंग दोनों पहले ही निपटा चुके हैं | गौरतलब है अगले महीने से आर आर आर की शूटिंग फिर शुरू होने जा रही है जो की कोरोनावायरस के कारण रोक डी गयी थी |
राजामौली के निर्देशन में बन रही आर आर आर एक ऐतिहासिक एक्शन-ड्रामा है जिसमे राम चरण, एनटी आर जूनियर, आलिया भट्ट, अजय देवगन, श्रिया सरन, ओलिविया मोरिस, रे स्टीवन्सन और भी कई कलाकार नज़र आएँगे | फिल्म के निर्माता हैं डीवीवी डनैय्या और ये 8 जनवरी 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी |

Tuesday, September 15, 2020 17:49 IST