बीते दिनों खबर आई थी की रणबीर कपूर और शरद्ध कपूर जल्द एक साथ काम करने वाले हैं जिसे लेकर दोनों के ही फैन्स उत्सुक हो उठे थे | ये फिल्म प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी के निर्देशक लव रंजन की आगामी कॉमेडी होगी | फिल्म को लेकर ख़बरों ने ज़ोर तब पकड़ा था जब कुछ दिन पहले रणबीर व श्रद्धा को एक साथ लव के ऑफिस से निकलते देखा गया था जहाँ दोनों फिल्म पर चर्चा के लिए गए थे |
अb फिल्म से जुड़ी एक नयी जानकारी सामने आ रही है जिसके मुताबिक़ रणबीर और श्रद्धा जल्द फिल्म की शूटिंग ह्सुरु करने वाले हैं | रिपोर्ट्स की मानी जाए तो इस अनटाइटल्ड फिल्म इस साल नवम्बर में फ्लोर पर जाएगी जिसकी शूटिंग अप्रैल 2021 तक ख़त्म होने का अनुमान है | ये पहला मौका जब रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर एक साथ स्क्रीन साझा करते दिखेंगे |
फ़िल्मी परदे पर श्रद्धा की आखिरी बार टाइगर श्रॉफ के साथ अहमद खान की बागी 3 में नज़र आई थी आने वाले समय में वे हमें अमर कौशिक की सुपरहिट फिल्म' 'स्त्री' के सीक्वल में दिख सकती हैं |
वहीँ रणबीर कपूर बड़े परदे पर आखिरी बार राजकुमार हिरानी की 'संजू' में दिखे थे और फिलहाल वे यान मुख़र्जी की ब्रह्मास्त्र में व्यस्त हैं | अलिया भट्ट, रणबीर कपूर , अमिताभ बच्चन, अकिनेनी नागार्जुन स्टारर ये फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी |

Friday, September 18, 2020 12:04 IST