हाल ही में स्वर्गीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रतिभा मेनेजर जया साहा को पूछताछ के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के कार्यालय में आने से मना कर दिया है| बता दें कि एक्सचेंज बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर और एनसीबी कार्यालय में तीसरी मंजिल में आग लग गई थी। टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार के आग से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नही हुआ है|
कुछ समय पहले खबर आई है कि बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को भी बहुत जल्द एनसीबी अधिकारियों द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा, जबकि आज सुशांत की पूर्व प्रबंधक श्रुति मोदी से भी एनसीबी टीम ने पूछताछ की है| आज एनसीबी कार्यालय में तीसरी मंजिल पर लगी आग को भी लोगों द्वारा शक के दायरे से देखा जा रहा है| मीडिया खबरों की मानें तो इस आग से जान और माल की हानि नही हुई है |
अगर आपको पता हो सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग चैट सामने आने के बाद एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती से लंबी पूछताछ की गई थी। एनसीबी की इस पूछताछ में रिया ने कथित तौर पर बॉलिवुड के कई ऐक्टर्स का नाम लिया था जो ड्रग्स का सेवन करते हैं। मीडिया की कुछ कुछ रिपोर्ट्स में यह कहा गया कि रिया ने इस पूछताछ में सारा अली खान और रकुलप्रीत सिंह का भी नाम लिया था।
इसके बाद से ही रकुलप्रीत सिंह का नाम काफी सुर्ख़ियों में चल रहा है, अब रकुलप्रीत ने मीडिया के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अब देखना ये होगा की सुशांत सिंह सुसाइड केस में आया ड्रग एंगल किस मोड़ पर जाकर खत्म होता है|

Monday, September 21, 2020 17:34 IST