
Tuesday, September 22, 2020 11:41 IST
डायना पेंटी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री होने के साथ एक मॉडल भी हैं, उन्होंने "कॉकटेल" और "परमाणु" जैसी फिल्मों में अपने कमाल के अभिनय से सभी दर्शकों का दिल जीता| अदाकारा को अभिनय के अलावा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना काफ़ी पसंद हैं और वह अक्सर अपने चाहने वालों के साथ अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं, जिसे उनके फैन्स खूब प्यार दिखाते हैं।
बीते शुक्रवार को डायना ने इंस्टाग्राम पर खुद की एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में वह एक साइकिल की सवारी करते हुए बड़े मस्ती भरे अंदाज़ के साथ एक हल्के गुलाबी रंग के ट्रैक सूट में देखी जा सकती है। अभिनेत्री ने पोस्ट को कैप्शन दिया, जिसमें लिखा था, " Wanna ride away into 2021 🚲"
देखिए पोस्ट
अंत में बताते चलते हैं कि डायना जल्दी ही बॉलीवुड निर्देशक कुनाल देशमुख की आगामी फिल्म "शिद्दत: जर्नी बियॉन्ड लव" में राधिका मदन, सनी कौशल और मोहित रैना के साथ मुख्य किरदार में नज़र आने वाली हैं| सूत्रों की माने तो फिल्म के मेकर्स इसे जल्द ही डिज़नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ करने की सोच रहे हैं, हालाँकि अभी तक रिलीज़ डेट की कोई जानकारी नहीं दी गई है, पर कयास है के इसकी घोषणा भी जल्दी ही कर दी जाएगी|