साल की शुरुआत में खबर आई थी की सलमान खान अपने जीजा आयुष शर्मा के साथ आगामी गैंगस्टर - ड्रामा फिल्म गन्स ऑफ़ नार्थ में नज़र आएँगे | फिल्म में सलमान खान एक सिख पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाने वाले थे जिसे लेकर उनके चाहने वाले काफी खुश थे मगर अब इन खुशियों पर गरहन लग गया है | दरअसल सलमान खान अब इस फिल्म में नज़र नहीं आएँगे और इसका कारण है फिल्म की कहानी |
गन्स ऑफ़ नॉर्थ एक मराठी फिल्म 'मुलशी पैटर्न' का हिंदी रीमेक है जिसमे सलमान का किरदार एक एक्सटेंडेड केमियो होने वाला था | मगर स्क्रिप्ट पर काम पूरा होने के बाद हियरिंग के दौरान सलमान और फिल्म की बाकी तेम को ये महसूस हुआ की जो बदलाव स्क्रिप्ट में किये गए हैं उनसे कहनी उतनी दिलचस्प नहीं रही जिसके कारण सभी ने मराठी फिल्म की ही स्क्रिप्ट पर फिल्म को फ्लोर पर ले जाने का फैसला किया |
बता दें की गन्स ऑफ़ नॉर्थ एक क्राइम-थ्रिलर फिल्म है जिसमें आयुष शर्मा एक गैंगस्टर के रूप में दिखेंगे | फिल्म का निर्देशन करेंगे महेश मांजरेकर जो मराठी फिल्म मुलशी पैटर्न में नज़र आये थे और उनका फिल्म से जुड़ना असली फिल्म को टच को रीमेक में भी लेकर आएगा | गन्स ऑफ़ नॉर्थ की शूटिंग इस साल नवम्बर में शुरू हो सकती है |

Thursday, September 24, 2020 13:26 IST