साईं मांजरेकर ने पिछले साल सलमान खान के साथ 'दबंग 3' से बॉलीवुड में ग्रैंड डेब्यू किया था | उनके किरदार की तो प्रशंसा हुई मगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पायी थी | खैर, बॉलीवुड के बाद अब साईं तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में भी हाथ आजमाने के लिए तैयार हैं और उन्होंने अपनी पहली फिल्म भी साइन कर ली है |
फिल्म का नाम है मेजर जिसमे तेलुगु सिनेमा के स्टार अदिवी सेष और साथ ही सोभिता भुलिपाला भी नज़र आएंगी | मेजर की शूटिंग फिलहाल जारी है और इसे तेलुगु और हिंदी में एक साथ शूट किया जा रहा है | फिल्म की आधी शूटिंग पूरी हो चुकी है व साईं मांजरेकर अगले महीने हैदराबाद में अपने हिस्से की शूटिंग शुरू करेंगी |
बता दें की सशी करण टिक्का द्वारा निर्देशित ये फिल्म 2008 में मुंबई पर हुए 26/11 आतंकी हमले पर आधारित होगी | इसके निर्माता हैं तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू व सोनी पिक्चर्स इंडिया और ये अगले साल के मध्य तक सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकती है |

Thursday, September 24, 2020 17:34 IST