बता दें कि ड्रग्स एंगल में नाम सामने आने के बाद रकुलप्रीत सिंह की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं| कुछ समय पहले एनसीबी का समन मिलने से इंकार कर चुकीं रकुल ने अब समन रिसीव कर लिया है| रकुल ने हाल ही में कहा है कि वे कल यानि शुक्रवार को पूछताछ में शामिल होंगी और एनसीबी के सभी सवालों का जवाब देगीं|
आगर आपको याद हो आज सुबह ही रकुल प्रीत सिंह ने एनसीबी का समन मिलने से इंकार किया था| जिसके बाद एनसीबी ने कहा था कि रकुल बहाना बना रही हैं, रकुल से एनसीबी अधिकारियों ने कई बार सपंर्क करने की कोशिश की थी परन्तु रकुल ने एनसीबी के किसी भी फोन का जवाब नही दिया था|
पत्रकारों से बात करते हुए एनसीबी के अधिकारी केपीएस मल्होत्रा ने कहा था कि रकुल प्रीत सिंह को समन दिया गया था और उन्हें कई प्लेटफॉर्म्स पर कॉन्टैक्ट किया गया| इसमें फोन भी शामिल है, उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है| बता दें कि रकुल प्रीत सिंह के अलावा सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को घर पर जाकर समन दिया गया था और इन दोनों से भी शनिवार को पूछताछ की जाएगी|

Thursday, September 24, 2020 17:40 IST