अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी के बाद से ही जब - जब भारतीय क्रिकेट टीम के किसी मैच में या फिर आईपीएल में विराट अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो फैन्स फैन्स हार का दोष अनुष्का पर जड़ देते हैं | हाल ही में फिर ऐसा ही हुआ जब आईपीएल के दूसरे मैच में विराट ज़ीरो रन पर ही आउट हो गए और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच हार गयी |
लेकिन बात ये नहीं है, बात ये है की इस बार फैन्स के साथ विराट के प्रदर्शन पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने भी टिपण्णी करते हुए कहां था की "विराट ने लॉकडाउन में सिर्फ अनुष्का की गेंदें खेली हैं |" गावस्कर के इस बयान को अभद्र कहा गया और उन्हें लोगों से सोशल मीडिया पर काफी विरोध का भी सामना करना पड़ा | जिसके बाद आखिर उन्होंने इस मामले में सफाई दी है |
गावस्कर ने एक इंटरव्यू के दौरान चुप्पी तोड़ते हुए कहा की उनका इशारा विरत कोहली की बतौर एक क्रिकेटर प्रैक्टिस करने की तरफ था जो की विराट की तरह ज़्यादातर खिलाड़ी लॉकडाउन में नहीं कर पाए थे | लॉकडाउन के दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की क्रिकेट खेलते हुए एक विडियो वायरल हुई थी जिसमे अनुष्का विराट को गेंद डालते दिख रही थी और इसी बात को लेकर गावस्कर का कहना था की "विराट ने लॉकडाउन में सिर्फ अनुष्का की गेंद्सं खेली हैं |"
बता दें की गावस्कर की बात पर बवाल और ज़्यादा तब बढ़ गया था जब अनुष्का शर्मा ने भी उनकी बात का जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी और लिखा था की गावस्कर जैसे दिग्गज खिलाड़ी से उन्होंने ऐसे बयान की उम्मीद नहीं की थी |

Saturday, September 26, 2020 13:18 IST