बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी फिल्म 'डॉली किटी और वो चमकते सितारे' को लेकर काफी सुर्ख़ियों में चल रही हैं| इस फिल्म में अपनी शानदार एक्टिंग को लेकर भूमि ने खूब वाहवही बटोरी है। हाल ही में एक्ट्रेस ने नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर नेहा' में कई मजेदार सवालों के जवाब दिए हैं, जो काफी वायरल हो रहे हैं|
भूमि पेडनेकर से रणवीर सिह के बारे में सवाल किया गया कि आखिर रणवीर सिंह का अभिनय से अलग क्या प्रोफेशन होना चाहिए? भूमि के मुताबिक, रणवीर सिंह का प्रोफेशन सेक्स उपचार डॉक्टर होना चाहिए। इसके पीछे का कारण बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें लगता है कि उनके पास कुछ शानदार हैक होंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इतना ही नहीं भूमि ने अपने पुराने दिनों की यादें भी ताजा की। बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि एक्टिंग में हाथ अजमाने से पहले भूमि एक असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर थीं। उन्होंने उस समय को याद किया जब रणवीर सिंह ने अपनी पहली फिल्म 'बैंड बाजा बारात' के लिए ऑडिशन दिया था।
भूमि ने रणवीर सिंह को शानदार एक्टर बताते हुए उनकी एनर्जी की काफी तारीफ की थी| आपको बता दें कि भूमि पेडनेकर ने फिल्म 'दम लगाके हईशा' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में भूमि के अपोजिट आयुष्मान खुराना थे, वहीं अब 'डॉली किटी और वो चमकते सितारे' के सफल होने के बाद भूमि फिल्म 'दुर्गावती' में नज़र आएंगी, उनके फैन्स इस फिल्म के रिलीज़ होने का बेताबी के साथ इंतज़ार कर रहे हैं|

Thursday, October 01, 2020 13:38 IST