अक्षय कुमार व कैटरिना कैफ की आइकॉनिक जोड़ी को 10 साल बाद दर्शक बड़े परदे पर देखने के लिए कब से इंतज़ार कर रहे हैं मगर लगता है ये इंतज़ार जल्द ख़त्म नहीं होने वाला है | शुरुआत में रोहित शेट्टी की ये एक्शन-थ्रिलर इस साल मार्च के महीने में रिलीज़ होनी थी मगर कोरोना वायरस के कारण ऐसा हो नहीं पाया था जिसके बाद खबर थी की फिल्म को इस साल दिवाली पर रिलीज़ किया जाएगा मगर अब ऐसा भी नहीं होने वाला है |
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक़ फिल्म के निर्माताओं ने सूर्यवंशी की रिलीज़ को फिर एक बार टाल दिया है | इसका कारण दिवाली पर अक्षय कुमार की ही एक और बड़ी फिल्म 'लक्ष्मी बम' जो की डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होने जा रही है, इसे माना जा रहा है | साथ ही खबर ये भी है की वरुण धवन व सारा अली खान स्टारर 'कुली नंबर 1' भी दिवाली पर ही रिलीज़ हो सकती है | ऐसे में 50% क्षमता वाले सिनेमाघरों में सूर्यवंशी को दर्शकों की अछि प्रतिक्रिया मिलना मुश्किल है |
हालांकि अक्षय - कटरीना की ये फिल्म अब भी हमें क्रिसमस पर देखने को मिल सकती है, ए.बी.ए. इसा होगा या नहीं ये तो समय ही बताएगा | रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और कैटरिना कैफ के साथ जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर, जावेद जाफ़री, सिकंदर खेर, निकितिन धीर, अभिमन्यु सिंह, निहारिका रायज़ादा, कुमुद मिश्रा, विवान भाटेना, व केमियो रोल में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी दिखेंगे |

Saturday, October 03, 2020 10:33 IST