अगर आपको याद हो बॉलीवुड के शोमैन कहे जाने वाले राज कपूर ने आरके स्टूडियो की स्थापना की थी। कुछ साल पहले एक भयानक आग में आरके स्टूडियो को भारी नुकसान हुआ था जिसके बाद इसे गोदरेज प्रॉपर्टी को बेच दिया गया था। बॉलीवुड को कई बेहतरीन सुपरहिट फिल्म देने वाले आरके को अभी तक फैन्स मिस करते हैं। अगर आप भी आरके बैनर की फिल्मों को मिस कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है। रणधीर ने हाल ही में पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि आरके बैनर एक बार फिर वापसी करने के लिए तेयार है |
फिल्मी गलियारे से मिली खबरों के मुताबिक रणधीर जल्द ही आरके बैनर की फिल्मों की वापसी करा सकते हैं। साल 2012 में ऐसी चर्चा थी कि आरके बैन की वापसी वाली फिल्म को श्रीराम राघवन डायरेक्ट करेंगे और रणबीर कपूर उसमें हीरो होंगे लेकिन ये प्लान आगे नहीं बढ़ पाया लेकिन अब रणधीर कपूर ने कन्फर्म किया है कि जल्द ही इस बैनर तले फिल्म बनेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरके बैनर तले 'जिस देश में गंगा बहती है', 'मेरा नाम जोकर', 'बॉबी', 'सत्यम शिवम सुंदरम', 'प्रेम रोग और राम तेरी गंगा मैली' जैसी लोकप्रिय फिल्में बनी थीं। राज कपूर के निधन के बाद इस बैनर की फिल्म 'हिना' का डायरेक्शन रणधीर कपूर ने पूरा किया था। फिर राजीव कपूर के डायरेक्शन में 'प्रेम ग्रंथ' बनी थी। बता दें कि आरके बैनर तले आखिरी फिल्म 'आ अब लौट चलें' बनी थी जिसका निर्देशन ऋषि कपूर ने किया था। इस खबर के सामने आते ही कि आरके बैनर फिर से वापसी कर रहा है, फैन्स काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं|

Saturday, October 03, 2020 17:37 IST