बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को साढ़े तीन महीने हो चुके हैं। मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) जांच कर रही है। सुशांत की मौत की गुत्थी जल्द ही सुलझती नज़र आ रही है क्योंकि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा सामने आया है।
सुशांत सिंह राजपूत मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट में हत्या की बात को सिरे से खारिज कर दिया गया है। अब सीबीआई इसमें आत्महत्या के एंगल से जांच करेगी। डॉक्टरों ने जहर देने की किसी थ्योरी से इनकार किया है जिसका दावा अभिनेता का परिवार कर रहा था। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एम्स फॉरेंसिक टीम के प्रमुख डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने कहा कि 'हमने अपनी अंतिम रिपोर्ट में निष्कर्ष निकाला है। यह फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला है।
एम्स डॉक्टर्स की टीम ने सोमवार को सीबीआई के साथ अपनी जांच रिपोर्ट साझा की थी जिसमें कूपर अस्पताल के तथ्यों को भी ध्यान में रखा गया है। एम्स की रिपोर्ट मिलने के बाद अब सीबीआई आत्महत्या के एंगल से जांच करेगी। जांच मे देखा जाएगा कि सुशांत ने किन वजहों से आत्महत्या की है। या फिर क्या उन्हें किसी ने आत्महत्या के लिए उकसाया था?

Saturday, October 03, 2020 17:44 IST