एक्सपायरी डेट रिव्यु: थ्रिल व सस्पेंस का सिलसिला अंत तक बरकरार रखती है एक्सपायरी डेट

Tuesday, October 06, 2020 17:48 IST
By Santa Banta News Network
कास्ट: मधु शालिनी, स्नेहा उल्लाल, टोनी ल्युक, अली रज़ा

डायरेक्टर: मार्तण्ड शंकर

रेटिंग: ***

प्लेटफार्म: ज़ी 5

ज़ी5 की हालिया रिलीज़ वेब सीरीज़ एक्सपायरी डेट एक थ्रिलर है जो दर्शकों को सीट से बाँध कर रखने की काबिलियत रखती है| एक्सपायरी डेट फिलहाल हिंदी में ही रिलीज़ हुई है और तेलुगु में इसे 9 अक्टूबर को रिलीज़ किया जाएगा |

ज़ी 5 की ये सीरीज़ एक नौजवान शादीशुदा जोड़े की कहानी है जो एक दुसरे से प्यार करते हैं मगर उनकी ज़िन्दगी में आगे जो होता है वो दोनों के बीच छिपे कई काले राज़ बाहर लेकर आता है |

विश्वा (टोनी ल्युक) अपनी पत्नी दिशा (स्नेहा उल्लाल) से बेहद प्यार करता है मगर उसकी बेंतहा मोहब्बत नफरत का रूप ले लेती है जब उसे पता चलता है की दिशा का एक जिम इंस्ट्रक्टर सनी से साथ अफेयर चल रहा है और वह विश्वा को धोखा दे रही है | ये बात जानने के बाद गुस्से में सीश्वा अपनी पत्नी का क़त्ल कर देता है और दिशा की बॉडी को अपने फार्महाउस पर दफनाने के बाद दिशा की बहन निशा से कहता है की दिशा कहीं गायब हो गयी है |

कहानी में आगे ट्विस्ट तब आता है जब विश्वा को पता चलता है की उसकी पत्नी के साथ अफेयर करने वाले जिम इंस्ट्रक्टर सनी का भी उसी दिन क़त्ल हुआ था जिस दिन विश्वा ने दिशा का क़त्ल किया था | सनी की पत्नी सुनीता (मधु शालिनी) को भी उसके गायब होने के बारे में कुछ नहीं पता है, जिसके बाद विश्वा और मधु मिल कर पुलिस को यकीन दिलाते हैं की दिशा और सनी एक साथ भाग गए हैं और गुमशुदा हैं | लेकिन सब कुछ वैसा नहीं है जैसा इन दोनों को लग रहा है क्यूंकि एक तीसरा शख्स भी है जिसे इन दोनों के सभी काले राज़ पता हैं और वे इनसे बदला लेना चाहता है | इसके बाद क्या होता है ये है एक्सपायरी डेट की बाकी की कहानी |

मार्तण्ड शंकर की एक्सपायरी डेट एक रोमांचक कहानी है जो प्यार, धोखे, और चालबाजी के इर्द-गिर्द घुमती है | डायरेक्शन के डिपार्टमेंट में मार्तण्ड ने बढ़िया काम किया है और हर पहलु पर ध्यान देते हुए इक ऐसी मर्डर मिस्ट्री तैयार की है जिसमें एक मज़बूत क्लाइमेक्स के साथ एक मनोरंजक स्क्रीनप्ले भी है जो आपकी उत्सुकता ज़्यादातर समय बनाए रखता है | सीरीज की कहानी सरल जो आसानी से समझ में आती है और बेहतरीन स्टोरीलाइन के साथ इसका कैमरा वर्क और सिनेमेटोग्राफी भी खूबसूरत है जो आपकी आँखों को भी आनंद देते हैं |

एक्सपायरी डेट में लगभग सभी कलाकारों ने उम्दा काम किया है और हर कोई अपने-अपने किरदारों में अदाकारी का कौशल दिखाया है | विश्वा के रोल में टोनी ल्युक ने शानदार प्रदर्शन किया है और अपने किरदार को ऐसा रचा है की दर्शक खुद को विश्वा से जोड़ कर देख भी सकते हैं और महसूस भी कर सकते हैं |

मधु शालिनी ने एक आम भोलीभाली लड़की के रोल में अच्छा काम किया है | उनका किरदार काफी मासूम है जिसे देख कर तरस भी आता है वहीँ अली रज़ा भी सीरीज के विलन सनी के किरदार में दर्शकों को उनसे नफरत करने पर मजबूर कर देते हैं |

कुल मिलाकर, एक्सपायरी डेट एक रोमांच से भरपूर थ्रिलर सीरीज़ है जो एक दमदार शुरुआत के बाद अंत तक आपका इंटरेस्ट बना कर रखती है | हर एपिसोड एक नयी गुत्थी सुलझाता है और एक नया ट्विस्ट लेकर आता है जिससे थ्रिल और सस्पेंस बरकरार रहते हैं|
नेटफ्लिक्स की 'द ग्रेटेस्ट राइवलरी: इंडिया वर्सेस पाकिस्तान' - का धमाकेदार रिव्यू!

जब क्रिकेट की बात आती है, तो दुनिया में बहुत कम प्रतिद्वंद्विताएं भारत बनाम पाकिस्तान की तीव्रता से मेल खा सकती

Tuesday, February 25, 2025
'बैडऐस रवि कुमार' रिव्यू: एंटरटेनमेंट की ऑवर डोज़ कहानी है हिमेश रेशमिया स्टारर फिल्म!

हिमेश रेशमिया के बदमाश रवि कुमार ने शुरू से ही एक डिस्क्लेमर के साथ अपनी बात रखी है - "तर्क वैकल्पिक है।" यह कथन

Friday, February 07, 2025
'देवा' रिव्यू: शाहिद कपूर स्टारर एक्शन थ्रिलर कहानी ने रिलीज़ होते ही उड़ाया बॉक्स ऑफिस पर गर्दा!

"मुंबई किसी के बाप का नहीं, पुलिस का है" जैसे दमदार संवाद के साथ, शाहिद कपूर का किरदार, देवा अम्ब्रे, पूरी फिल्म में खुद को

Friday, January 31, 2025
'इमरजेंसी' रिव्यू: पुरानी भारतीय राजनीतिक की उथल-पुथल का एक नया नाटकीय वर्जन!

राजनीतिक ड्रामा इमरजेंसी दर्शकों को भारतीय इतिहास के सबसे विवादास्पद दौर में वापस ले जाती है - 1975 में लगाया गया

Friday, January 17, 2025
'आज़ाद' रिव्यू: राशा थडानी और अमन देवगन की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब?

गोविंद खुद को आज़ाद की ओर आकर्षित पाता है, जो विद्रोही नेता विक्रम सिंह का एक राजसी घोड़ा है। विक्रम की दुखद मौत के

Friday, January 17, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT