बिग्ग बॉस के घर में चोथे दिन की शुरुआत एजाज़ खान के साथ हुई जो 6 घंटे की बर्तन ड्यूटी नहीं करना चाहते थे और इस काम को लेकर घरवालों के बीच आपस में चर्चा भी हुई। एजाज़ खान घर में नया नियम लाना चाहते हैं और उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि घरवालों को अपनी प्लेट और कप खुद धोने चाहिये। इस बीच पवित्रा पुनिया ने राहुल को रोटी सिखाने की बात कही, उनकी इस बात पर राहुल ने कहा कि उन्हें भी अच्छा लगेगा अगर वह अपनी वाइफ या गर्लफ्रेंड को रोटी बना कर खिला सकें|
एपिसोड में बिग बॉस इस सीजन के पहले नॉमिनेशन्स की प्रकिया की घोषणा कर देते हैं और सीजन का पहला नॉमिनेशन टास्क शुरू हो जाता है। जिसमें सिद्धार्थ चोरों के सरदार बने और क्वीन गौहर खान और क्वीन हिना खान सभी लड़कों को जज करती दिखी।
सिद्धार्थ के अपनी टीम के साथ स्ट्रैटिजी बनाने के बाद नॉमिनेशन्स का टास्क जीतने के लिए प्लानिंग शुरू हुई और इसी दुरान टास्क शुरू होने से पहले ही चोरी भी शरू हो गयी। टास्क की शुरुआत में ही दोनों टीम्स के बीच अनबन होने के बाद पूरे जोश में टास्क हुआ| हाल्नाकी चोरों की टीम के टास्क करने का तरीका फानी गौहर खान को पसंद नहीं आया और वह गुस्से में ये कहती दिखी कि "यह टास्क नहीं, तबाही हो रही है"।
इस पर सिद्धार्थ ने कहा कि वह टास्क का मजा ले रहे थे। उनकी स्ट्रैटिजी तबाही थी, उन्होंने गौहर को चिढ़ाते हुए कहा "कि रानी हो गई है आग बबूला", जिसके बाद दोनों के बीच ज़ुबानी जंग शुरू हो गयी। इसके बाद रूल बुक से पॉइंट्स निकालकर गौहर को सिद्धार्थ सफाई देते हुए दिखाई दिए। दोनों के बीच टास्क के नियमों को लेकर बहस हुई थी।
टास्क की समाप्ती की घोषणा रात को बिग बॉस द्वारा कर दी गयी जिसके बाद अंत में गहनों की काउंटिंग हुई और पहले नॉमिनेशन्स से अभिनव शुक्ला को इम्युनिटी मिल गई। इस बीच दोबारा कपड़े धोने के टेंशन में जैसमीन भसीन रोने लग गई। शो के अंत में सिद्धार्थ निक्की से कहते हैं "कि वह खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे", उनकी इस बात पर निक्की तंबोली ने भी अपना जवाब दिया और कहा कि वह सिद्धार्थ से शादी करेगीं। अब देखना यह है की घर में आगे क्या दिलचस्प मोड़ आते हैं |

Wednesday, October 07, 2020 11:21 IST