बिग बॉस के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि नॉमिनेशन टास्क से अभिनव शुक्ला को इम्यूनिटी मिल जाती है और वह इसके विजेता बन जाते हैं। वहीं दोबारा कपड़े धोने की टेंशन में जैस्मिन भसीन को रोते हुए देखा जा सकता है। इस बीच निक्की तंबोली ने कहा कि वह सिद्धार्थ शुक्ला से शादी करना चाहती हैं।
वहीं सिद्धार्थ शुक्ला अपने सीजन 13 वाले रूप में नजर आते हैं। उनकी गौहर खान के साथ बहस होती है। वहीं एजाज खान भी पहली बार गुस्से वाले रूप में दिखाई देते हैं।बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में लड़कियों का इम्यूनिटी टास्क होगा और भी धमाकेदार।
लड़कियां सिद्धार्थ शुक्ला को रिझाती नज़र आएंगी। वहीं टास्क के बीच शुरू होगा घमासान और बिग बॉस अभिनव से कहते हैं कि वह अपनी इम्यूनिटी के बदले रुबीना को एक्सेप्टेड फ्रेशर का दर्जा दिलवाना चाहेंगे? बिग बॉस के इस सवाल के बाद अभिनव क्या फैसला लेंगे? क्या दांव पर लगेगा उनका और रुबीना का रिश्ता।

Wednesday, October 07, 2020 13:30 IST