बिग बॉस 14: बिग बॉस के पासे में बुरे फसे अभिनव, पत्नी रुबीना के लिए नहीं छोड़ी इम्यूनिटी

Thursday, October 08, 2020 11:09 IST
By Santa Banta News Network
बता दें कि इस बार बिग बॉस 14 में टीवी के पॉपुलर कपल अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक ने हिस्सा लिया है| चोथे दिन के एपिसोड में जहाँ सीनियर्स ने रुबीना को रिजेक्ट और अभिनव को सेलेक्ट किया, वहीं अभिनव बिग बॉस हाउस में रह रहे हैं, तो रुबीना गार्डन एरिया में रहने को मजबूर हैं| ऐसे में बीते एपिसोड में बिग बॉस ने अपना पासा फेंकते हुए अभिनव को अपनी पत्नी रुबीना को घर में एंट्री दिलाने का एक मौका दिया|

क्योंकि नॉमिनेशन टास्क ज्वैल थीफ में अभिनव शुक्ला ने बाजी मारी थी| इसलिए उन्हें इम्यूनिटी मिल गई, अब बिग बॉस ने अभिनव के सामने एक शर्त रखी| एक्टर को कहा गया कि या तो आप अपनी इम्यूनिटी को बरकरार रखें, या फिर अपनी इम्यूनिटी को त्याग कर आप अपनी पत्नी रुबीना पर लगे रिजेक्टेड के टैग को सलेक्टेड में बदल सकते हैं| ऐसा करने के बाद रुबीना को में घर में एंट्री मिल जाएगी, उन्हें गार्डन में नहीं रहना पड़ेगा|

अभिनव को इस पर फैसला लेना था, सभी को लगा था कि अभिनव रुबीना को सलेक्ट करेंगे| लेकिन ट्विस्ट ये है कि ऐसा नहीं हुआ, अभिनव शुक्ला ने अपनी इम्यूनिटी को त्यागने से साफ इंकार कर दिया| इसका मतलब रुबीना को अगले आदेश तक गार्डन एरिया में ही रहना पड़ेगा, हालांकि अभिनव के इस फैसले के बारे में किसी ने उनसे कुछ नहीं पूछा, ना ही रुबीना ने इस मुद्दे पर अभिनव से कोई बात की| आने वाले समय देखना होगा क्या होने वाला है|

अब देखना मजेदार होगा कि मेन हाउस में आने के लिए रुबीना को फिर से कब चांस मिलेगा, बिग बॉस 14 में लड़कों के बाद अब लड़कियों के पास भी इम्यूनिटी हासिल करने का मौका है, अपकमिंग एपिसोड में फीमेल्स के बीच दमदार टास्क होने वाला है|

तीनों सीनियर्स में से भी अगर एंटरटेनमेंट के नजरिए से देखा जाए तो सिद्धार्थ शुक्ला ही अभी तक दिखे हैं| पिछले सीजन में पूरा शो सिद्धार्थ शुक्ला के इर्द-गिर्द घूमता नज़र आया था, सिद्धार्थ का गुस्सा हो या फन साइड, हर मूड में सिद्धार्थ ने दर्शकों का मनोरंजन किया था|

सलमान खान ने भी कहा था कि सीजन 13 को बस एक शख्स चला रहा है वो हैं सिद्धार्थ शुक्ला| अब सीजन 14 में भी यही दिखाई दे रहा है, इस सीजन सिद्धार्थ ने सभी नए कंटेस्टेंट्स को ओवरशैडो कर दिया है, हर एपिसोड में फ्रेशर्स से ज्यादा सिद्धार्थ की फुटेज दिखाई देती हैं| इससे साफ है कि सिद्धार्थ का जादू इस सीजन में भी फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है|

इसका सबसे बड़ा सबूत सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है, जहां सिद्धार्थ की जमकर तारीफ हो रही है. सिर्फ फैंस ही नहीं सेलेब्स भी सिद्धार्थ की बिग बॉस हाउस में मौजूदगी को एंटरटेनिंग पार्ट बता रहे हैं| सभी सिद्धार्थ के सेंस ऑफ ह्यूमर और शॉर्ट जर्नी की तारीफ कर रहे हैं, इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि सिद्धार्थ और बाकी सीनियर्स के दो हफ्तों बाद शो से बाहर आने के बाद क्या होगा? क्या नए कंटेस्टेंट्स दर्शकों को एंटरटेन कर भी पाएंगे? ये तो आने वाला टाइम ही बताएगा|
मिलान फैशन वीक में वामिका गब्बी का कूल डेनिम-ऑन-डेनिम लुक वायरल!

वामिका गब्बी ने मिलान फैशन वीक में अपने खास आकर्षण और सहज शैली को पेश किया, जिसमें उन्होंने

Monday, March 03, 2025
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने 'आश्रम एस 3 पार्ट 2' के मज़ेदार क्रॉसओवर में ओपनिंग बल्लेबाज बनने के लिए बाबा निराला (​​बॉबी देओल) का आशीर्वाद लिया!

अप्रत्याशित पारी एक रोमांचक क्रॉसओवर में देखने को मिलती है, क्योंकि अमेज़न एमएक्स प्लेयर, अमेज़न की मुफ़्त वीडियो

Monday, March 03, 2025
वनवास ओटीटी से पहले टीवी पर प्रीमियर के लिए तैयार - देखिए यह भावनात्मक कहानी सिर्फ ज़ी सिनेमा पर!

कल्पना कीजिए कि एक पिता डिमेंशिया से जूझ रहा है, जिसे उसका परिवार तीर्थयात्रा पर छोड़ गया है। यह सिर्फ त्याग नहीं

Monday, March 03, 2025
रश्मि देसाई सोनी सब के 'वागले की दुनिया' में प्यार और लालसा के बीच फंसी एक माँ के रूप में शामिल हुई!

सोनी सब का 'वागले की दुनिया - नई पीढ़ी नए किस्से' दर्शकों को भावनात्मक रूप से समृद्ध और प्रासंगिक कहानियाँ पेश करता

Monday, March 03, 2025
सिकंदर टीजर: सलमान खान ने एक्शन से भरपूर फिल्म का किया खुलासा!

सलमान खान ने प्रशंसकों को सिकंदर की रोमांचक दुनिया की एक और झलक दिखाई है। गुरुवार को, अभिनेता ने अपनी

Friday, February 28, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT