कुछ महीने पहले डिज़नी प्लस हॉट स्टार ने 7 फिल्मों की डील का ऐलान कर सबको चौंका दिया था जिसके बाद नेटफ्लिक्स ने भी अपने दर्शकों के लिए कई फ़िल्में लेकर आने की खबर साझा की थी | अब इस रेस में अमेज़न प्राइम ने भी ताबड़तोड़ एंट्री मारी है और कई बड़ी फाइलों को अगले 3 महीने में रिलीज़ करने का एलान किया है जिससे इस दिदिग्तल स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म के सुस्ब्क्रिबेर्स काफी खुश हैं|
हाल ही में सामने आ रही खबर के मुताबिक़ अमेज़न प्राइम विडियो पर 3 बड़ी बॉलीवुड फ़िल्में रिलीज़ होने जा रही हैं | लिस्ट में सबसे पहले 13 नवम्बर को रिलीज़ होने जा रही हंसल मेहता स्टारर 'छलांग' है जिसके बाद 11 दिसम्बर को भूमि पेड्नेकर - अरशद वारसी स्टारर हॉरर-थ्रिलर 'दुर्गावती' है और अंत में वरुण धवन - सारा अली खान स्टारर 'कुलीर नंबर 1' जो की 25 दिसम्बर को क्रिसमस पर रिलीज़ होगी |
बता दें की हंसल मेहता के निर्देशन में बनी 'छलांग' एक सामाजिक-कॉमेडी फिल्म है जिसमे दोनों की जोड़ी पहली बार साथ नज़र आएगी | वहीँ भूमि पेड्नेकर की दुर्गावती में वे पहली बार अरशद वारसी के साथ नज़र आएंगी और कुली नंबर 1 में वरुण - सारा की जोड़ी पहली बार दिखेगी, तीनों ही फिल्मों में फैन्स को फ्रेश जोडियाँ दिखने वाली हैं|

Friday, October 09, 2020 11:21 IST