बता दें कि बिग बॉस का 14वां सीजन सीनियर्स बनाम जूनियर्स के बीच खूब धमाल मचा रहा है| ऐसा पहली बार हुआ है कि शो के शुरुआत में ही पिछले सीज़न के कंटेस्टेंट यानी सीनियर्स इस सीज़न के कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं| शो में सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान सीनियर बनकर आए हैं, जो घर के सदस्यों को कुछ न कुछ टास्क दे रहे हैं| पांचवे दिन बिग बॉस 14 के घर में खूब मस्ती और ग्लैमरस देखने को मिला, घर की लड़कियां सिद्धार्थ शुक्ला को रिझाने की कोशिश करती नज़र आई |
बिग बॉस के अंदर बीती रात जो नज़ारा दिखा वह आपको शायद ही पहले कभी इस शो के किसी सीजन में दिखा हो। सिद्धार्थ शुक्ला घर की खूबसूरत कंटेस्टेंट्स के बीच बिल्कुल हीरो की तरह घिरे दिखे और सबने उन्हें खूब रिझाया है। घर के अंदर जिस तरह का नजारा दिखा, उसे देख वहां रह रहे कई लोग खुद हैरान थे। सिद्धार्थ शुक्ला जब बाइक पर बैठे खूबसूरत कंटेस्टेंट्स लड़कियों से घिरे हुए थे तो सबकी आंखें जैसे उनपर ही टिक गईं।
बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला का और चार लड़कियों पवित्रा पुनिया, जैस्मीन भसीन, निक्की तंबोली और रूबीना दिलैक के साथ ऐसा मस्ती वाला डांस देखने को मिला कि बाकी सब थिरकने पर मजबूर हो गए। दरअसल, लड़कियों को सिद्धार्थ शुक्ला को इंप्रेस करने का टास्क मिला हुआ था।
दूसरे टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला ने घर की लड़कियों को ड्रिंक सर्व किया। इसके बाद उनको ग्लास को ट्रे से गिरने से बचाना था, लड़कियां एक-दूसरे का ग्लास गिराने की कोशिश करने लगी और आपस में सभी की काफी बहस हो गई। इस टास्क के दोरान शहजाद देओल ने निक्की तंबोली का ग्लास गिरा दिया था। वहीं, ग्लास गिराने को लेकर पवित्रा पुनिया और निक्की तंबोली के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद पवित्रा पुनिया ने जैस्मीन भस्मीन के भी सारे ग्लास गिरा दिए थे।
अंत में बिग बॉस ने सिद्धार्थ शुक्ला से टास्क रिजल्ट घोषित करने के लिए कहा और सिद्धार्थ ने निक्की तंबोली को विनर घोषित कर दिया। इस तरह से इम्यूनिटी मिलने से निक्की इस सप्ताह होने वाले नॉमिनेशन होने से सुरक्षित हो गई।

Friday, October 09, 2020 12:55 IST