बता दें कि बॉलिवुड ऐक्ट्रेस रेखा आज अपना 66 वा जन्मदिन मना रही हैं| इतने साल बीत गए लेकिन उनकी खूबसूरती, ग्रेस और जादू अभी भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। उन्होंने 1970 में फिल्म 'सावन भादों' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'नमक हराम', 'नागिन', 'जानी दुश्मन' 'सिलसिला', 'इजाजत', 'उमराव जान', 'खून भरी मांग' और 'जुबैदा' जैसी कई बेहतरीन फिल्में दीं। रेखा की जोड़ी बड़े पर्दे पर सबसे ज्यादा अमिताभ बच्चन के साथ हिट रही। उनकी ऑफ स्क्रीन नजदीकी भी बेहद चर्चा में रही और आज तक इन दोनों की बातों में लोग काफी रूचि लेते हैं|
काफी समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान रेखा ने बताया था कि उनके लिए अमिताभ बच्चन के सामने खड़े रहना आसान नहीं था। अमिताभ बच्चन की तारीफ करते हुए उन्होंने बताया था कि पहली फिल्म करते वक्त उनको देखकर वह अपने डायलॉग्स भूल जाती थीं।
एक वक्त था जब रेखा और अमिताभ बच्चन के इश्क के चर्चे सुर्खियों में थे, जया बच्चन इसको लेकर काफी परेशान थीं। शादीशुदा अमिताभ बच्चन के लिए रेखा जहां अक्सर अपने प्यार का इजहार करती रही हैं, वहीं बिग बी हमेशा इस मामले में खामोश नज़र आए हैं।
अगर आपको याद हो नीतू सिंह- ऋषि कपूर की शादी में जया-अमिताभ साथ पहुंचे थे। रेखा शादी में थोड़ा देर से पहुंचीं थी, उन्होंने खूबसूरत साड़ी पहन रखी थी और बड़ी बिंदी लगा रखी थी। लेकिन एक चीज जिसने सबका ध्यान खींचा वो था रेखा की मांग का सिंदूर, उनका सिंदूर देखकर सबके मन में सवाल थे।
मीडिया खबरों की मानें तो जया बच्चन काफी देर खुद को संभालती रहीं और बाद में रो पड़ी थी। हालांकि रेखा से जब इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि वह शूटिंग से आ रही हैं, जिस वजह से सिंदूर लगा रह गया था। रेखा अब भी सिंदूर लगाती हैं और बताती हैं कि उनके शहर में सिंदूर लगाना फैशन है|
काफी समय पहले फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में रेखा अमिताभ के रिश्ते पर खुलकर बोली थीं। अमिताभ बच्चन उनसे कोई रिश्ता होने से इनकार करते थे जबकि वह हमेशा खुलकर इजहार करती थी। उस समय रेखा ने कहा था कि मुझे परवाह नहीं कि लोग क्या सोचते हैं। लोगों को उनके लिए मेरे प्यार और मेरे लिए उनके प्यार का पता क्यों होना चाहिए? मैं उनको प्यार करती हूं और वह मुझको बस।

Saturday, October 10, 2020 18:00 IST